UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शुक्रवार को हाई-वे पर हुए अपहरण कांड ने सोने की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। दुबई और सऊदी अरब से लौटे छह युवकों में से चार के पेट से शनिवार को 9 सोने के कैप्सूल बरामद किए गए हैं। इस राज का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अपहरणकर्ताओं से बंधकों को छुड़ाया और युवकों की मेडिकल जांच कराई गई।
जानकारी अनुसार रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले नावेद, जाहिद, शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन और जुल्फिकार शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भारत लौटे थे। इनमें से नावेद और जाहिद सऊदी से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट आए, जबकि शेष चार युवक दुबई से पहले मुंबई और फिर दिल्ली पहुंचे। सभी को टांडा का ही कार चालक जुल्फिकार दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर गांव ला रहा था। जब उनकी कार मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के पास पहुंची, तो पांच-छह बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर अगवा कर लिया और एक फार्म हाउस के पास जंगल में ले गए। लेकिन चालक जुल्फिकार किसी तरह भाग निकला और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान दो अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई है।
सोना निकला पेट से, कस्टम को नहीं हुआ शक
जांच में सामने आया कि दुबई से लौटे मुतल्लिब, शाने आलम, अजरूद्दीन और जुल्फिकार के पेट में मेटल डिटेक्ट हुआ। डॉक्टरों की मदद से पेट से 9 सोने के कैप्सूल निकाले गए। यह स्पष्ट नहीं है कि वे कस्टम विभाग को कैसे चकमा देकर निकले, लेकिन बदमाशों को तस्करी की पूरी जानकारी थी, जिससे संदेह गहराता जा रहा है कि इस नेटवर्क में कई लोग शामिल हो सकते हैं।
पुलिस और कस्टम जांच में जुटे
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने अब कस्टम विभाग से संपर्क किया है, और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस बात की भी जांच होगी कि आखिर इन तस्करों को एयरपोर्ट पर किस तरह क्लियरेंस मिला, और क्या किसी अंदरूनी मदद से यह संभव हुआ।