Jharkhand News: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों का शव फंदे से लटका मिला। मृतकों में टाटा स्टील में वरिष्ठ अधिकारी कृष्ण कुमार (40), उनकी पत्नी डोली देवी (35), बड़ी बेटी पूजा (13), और छोटी बेटी मंईयां (7) शामिल हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार टाटा स्टील गम्हरिया में सीनियर ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। बीते गुरुवार को पूरा परिवार सामान्य रूप से देखा गया था। रात में परिवार के सदस्यों को घर के बाहर या अंदर नहीं देखा गया, और घर सुबह तक बंद पड़ा था। शुक्रवार की रात घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो चारों शव फंदे से लटके हुए पाए गए।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जानकारी के आधार पर, बीडीओ अभय द्विवेदी और सीओ कुमार अरविंद वेदिया भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस को पता चला है कि कृष्ण कुमार कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज मुंबई में चल रहा था, और चार दिन पहले ही वह वापस लौटे थे। परिवार के सदस्यों के बीच तनाव और डिप्रेशन की स्थिति की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने जांच में यह भी जाना है कि परिवार आर्थिक और मानसिक दबाव में था। शवों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन आशंका है कि बीमारी और तनाव के चलते परिवार ने आत्महत्या का कदम उठाया है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच और मामले की तह तक जाने के लिए जुटी हुई है। परिवार के इस दुखद निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

