Jharkhand News: आज सुबह सरायकेला थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया। हादसा सदर अस्पताल के पास उस समय हुआ जब ओवरटेक की कोशिश में एक ट्रक और सामने से आ रहे ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई।
ओवरटेक के दौरान भिड़े ट्रक और ट्रेलर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओडी-14डब्ल्यू-8244 नंबर का ट्रक कांड्रा की ओर जा रहा था। ट्रक चालक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी सामने से आ रहे जेएच-05डीएस-1759 नंबर के ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक वन विभाग के कार्यालय का गेट तोड़कर परिसर के अंदर घुस गया।
दुकान में सो रही महिला को सिर में चोट, अस्पताल में भर्ती
ट्रेलर की चपेट में सड़क किनारे की एक दुकान भी आ गई। यह दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सो रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सहोदरा महतो को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद चालक फरार, पुलिस कर रही जांच
हादसे के बाद दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय लोगों ने ऐसे भारी वाहनों की लापरवाही पर नाराजगी जताई और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की।