Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड स्थित आमड़ाबेड़ा फुटबॉल मैदान के पास गुरुवार सुबह एक नर हाथी मृत अवस्था में पाया गया। बैठी हुई मुद्रा में हाथी के मृत मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए।
अचानक हुई मौत की आशंका, जांच में जुटा वन विभाग
वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि रंजन ने बताया कि मृत हाथी, इलाके में घूम रहे 18 सदस्यीय झुंड का हिस्सा था। प्रारंभिक तौर पर आशंका है कि चलते-चलते अचानक ही हाथी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हाथी की सही मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगा।
पशु चिकित्सक की निगरानी में पोस्टमार्टम की तैयारी
हाथी की मौत की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग ने तुरंत पशु चिकित्सक को सूचना दी, जो अब घटनास्थल पर पहुंचकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। वनकर्मी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
हाथी की मौत से वन्यजीव संरक्षण पर फिर उठे सवाल
इस तरह एक स्वस्थ हाथी का अचानक मौत वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है। दलमा सेंचुरी और उसके आसपास के क्षेत्र में पिछले कुछ समय से हाथियों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे वन्य जीव संरक्षण और निगरानी प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।