World News: इटली की राजधानी रोम गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाले हादसे का गवाह बना, जब एक पेट्रोल स्टेशन और गैस डिपो में भीषण विस्फोट हो गया। यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे हुआ और चंद ही मिनटों में इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट के समय गैस की तीव्र गंध आ रही थी। पहले एक धमाका हुआ, फिर कुछ ही देर बाद दूसरा बड़ा धमाका हुआ जिससे आग का एक विशाल गोला आसमान में फैल गया। विस्फोट इतना तेज था कि मलबा 300 मीटर दूर तक जा बिखरा।
इस हादसे में कम से कम 21 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों को तत्काल घरों से बाहर निकाला गया, और पूरे इलाके को खाली करवा दिया गया। वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को भी हटाया गया ताकि राहत कार्यों में बाधा न आए।
हादसे के पास ही एक स्कूल भी स्थित था। राहत टीम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए वहां से 15 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने इस घटना पर चिंता जताई है और तुरंत रोम के मेयर से बातचीत की है। स्थानीय प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और जांच एजेंसियां अब विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुट गई हैं।
यह घटना इटली के लिए एक बड़ा सुरक्षा अलर्ट है और अब यह सवाल उठने लगे हैं कि पेट्रोल व गैस जैसी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा मानकों का पालन हो भी रहा है या नहीं।