गुमला/चैनपुर: गुमला सदर अस्पताल में ढाई वर्षीय कल्याणी कुमारी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा गांव निवासी सहिंद्र नायक की बेटी कल्याणी की मौत के बाद अस्पताल में तनाव का माहौल बन गया था. परिजन स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.परिजनों का आरोप है कि रक्तदान करने के बावजूद बच्ची को समय पर रक्त नहीं दिया गया, जिसके कारण उसकी जान चली गई. अस्पताल के गार्ड और अन्य कर्मियों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया.मृतका की मां कविता देवी और परिजनों ने संयुक्त रूप से बताया कि कल्याणी बुखार और पैर में सूजन से पीड़ित थी. यह तीसरा मौका था जब उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. गत 24 जून को कल्याणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शिशु रोग विशेषज्ञ उसका इलाज कर रहे थे.परिजनों के अनुसार, चिकित्सक ने जांच के बाद 100 एमएल रक्त चढ़ाने की सलाह दी थी, जो बच्ची को चढ़ाया भी गया था, जिससे उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ था. हालांकि, गुरुवार को चिकित्सक ने दोबारा रक्त चढ़ाने के लिए बीएसटी (ब्लड शुगर टेस्ट) में लिखा. इसके बाद कल्याणी का ब्लड सैंपल और ब्लड पेपर ब्लड बैंक में जमा किए गए. परिजनों ने पहली बार रक्त चढ़ाने के लिए रक्तदान भी किया था, लेकिन उनका आरोप है कि रक्त समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण उनकी बच्ची की मौत हो गई.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now