Chaibasa News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर और झींकपानी प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक लोगों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है। मंगलवार की रात से हाथियों का झुंड इधर-उधर घूमते देखा गया और बुधवार सुबह तक यह झुंड सूर्याबासा गांव तक पहुंच गया। ग्रामीणों के मुताबिक इस झुंड में करीब 15 से 16 हाथी शामिल हैं।
हाथियों के गांव में घुसने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों ने खेतों में लगी धान की फसल को पूरी तरह रौंद दिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं, हाथियों ने गांव के कुछ मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालात ऐसे बने कि कई परिवारों को डर के मारे अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।
सूचना मिलते ही वन विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि हाथियों को आबादी वाले क्षेत्र से बाहर निकालने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। साथ ही गांव वालों से अपील की गई है कि वे रात में घरों से बाहर न निकलें और पूरी सावधानी बरतें।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाथियों को जल्द से जल्द गांव से हटाया जाए और फसलों व संपत्ति के नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए। फिलहाल वन विभाग हाथियों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी बड़ी घटना को टाला जा सके।

