Ranchi News: झारखंड में 750 करोड़ रुपये के बड़े जीएसटी घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को रांची, जमशेदपुर और धनबाद समेत देश के अन्य हिस्सों में एक साथ छापेमारी की है। ED की टीमें राज्य के 12 ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच में जुटी हैं। यह छापेमारी सुबह से ही शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही।
सूत्रों के मुताबिक, घोटाले में शामिल व्यापारियों ने फर्जी बिलों और शेल कंपनियों का इस्तेमाल कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का अनुचित लाभ उठाया, जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ। देवड़ा गिरोह नामक समूह पर इस घोटाले को अंजाम देने का आरोप है। घोटाले के बाद इन शेल कंपनियों को बंद कर दिया गया या उनका जीएसटी रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया।
जमशेदपुर के बिष्टुपुर, सर्किट हाउस, आदित्यपुर और जुगसलाई इलाकों में दबिश दी गई, वहीं रांची के पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट समेत अन्य जगहों पर भी ED की टीम पहुंची। साथ ही, कोलकाता और मुंबई में भी संबंधित व्यापारियों के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
इससे पहले भी ED ने इस केस में कोलकाता से शिव कुमार देवड़ा और जमशेदपुर से अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। ED की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी पहल मानी जा रही है।