India News: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से हुए सामूहिक बलात्कार मामले में बुधवार को सभी छह आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस इस दौरान आरोपियों की रिमांड को बढ़ाने की मांग कर सकती है, जिससे जांच में आ रही असमानताओं को दूर किया जा सके।
मेडिकल छात्रा के साथ हुए इस कथित अपराध के बाद पुलिस ने उसके पुरुष मित्र और पांच अन्य स्थानीय युवकों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों के बयानों में असामान्यता मिलने के चलते पुलिस को कई कड़ियों का पता लगाने में दिक्कत आ रही है।
मंगलवार को छह में से दो आरोपियों के बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने जो भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धारा 183 के तहत दर्ज किए गए। दोनों को फिर से हिरासत में भेज दिया गया, और संभावना है कि ये दोनों सरकारी गवाह बन सकते हैं।
पुलिस को जांच में मिल सकती है अहम जानकारी
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, छह दिन की पूछताछ में कई नए पहलू सामने आए हैं। सभी आरोपियों के बयान आपस में मेल नहीं खाते, जिससे पुलिस को इस सामूहिक बलात्कार के पीछे की सच्चाई तलाशने में समय लग रहा है। पुलिस अब और कड़ियाँ जोड़ने की कोशिश कर रही है।
10 अक्टूबर को दुर्गापुर के एक मेडिकल कॉलेज के पास ओडिशा की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ हुए इस अपराध में पीड़िता के बयान के आधार पर पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया था। बाद में पूछताछ में असमानता मिलने के कारण पीड़िता के पुरुष मित्र को भी गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता के पिता ने CBI जांच की मांग की
इस बीच, पीड़िता के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है, ताकि दोषियों को जल्द सजा मिले और मामले में पारदर्शिता बनी रहे। अधिकारी जांच को गति देने में जुटे हैं।
इस खबर को भी पढ़ें: दुर्गापुर मेडिकल छात्रा केस: बहन की समझदारी से पकड़ा गया फरार आरोपी भाई
इस खबर को भी पढ़ें: दुर्गापुर मेडिकल छात्रा केस: बहन की समझदारी से पकड़ा गया फरार आरोपी भाई

