चैनपुर थाना क्षेत्र के संत अन्ना स्कूल के पास एक एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवक घायल हो गए। घायलों में 29 वर्षीय वीरेंद्र उरांव पिता-कालेश्वर उरांव और 22 वर्षीय संजय उरांव पिता-मुन्नी लाल उरांव शामिल हैं। दोनों युवक डुमरी बेल्टोली के निवासी हैं।दुर्घटना में संजय उरांव का पैर टूट गया है, जबकि वीरेंद्र उरांव के सिर में गंभीर चोट आई है। वीरेंद्र उरांव ने बताया कि वे दोनों दोस्त बेंदोरा से कुछ नशा कर वापस डुमरी बेल्टोली जा रहे थे, तभी संत अन्ना स्कूल के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई।घटना की सूचना मिलने पर जिला परिषद मेरी लकड़ा घटनास्थल पर पहुंचीं और 108 एम्बुलेंस तथा चैनपुर थाना को सूचित किया। उनकी मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चैनपुर लाया गया। जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय दोनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

