Entertainment News: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी और उनकी बहन खुशबू पाटनी के बरेली स्थित घर पर तड़के गोलियां चलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने घर पर फायरिंग कर दी। करीब 8 से 10 राउंड गोलियां चलने से इलाके में दहशत फैल गई।
इस घटना की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। हालांकि, दिशा पाटनी के पिता और बरेली के वरिष्ठ अधिकारी रहे जगदीश सिंह पाटनी ने इस मामले को गंभीर न मानते हुए कहा कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि घर के बाहर पुलिसकर्मी और गार्ड्स तैनात कर दिए गए हैं।
जगदीश पाटनी ने कहा, “फायरिंग से हम सब डर गए थे, लेकिन पुलिस ने कोई ढिलाई नहीं दिखाई। जैसे ही सूचना मिली, तुरंत वर्किंग मोड में आकर सुरक्षा का इंतजाम किया गया।” उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा की पोस्ट को लेकर वे ज्यादा विश्वास नहीं करते, क्योंकि फेसबुक जैसी जगहों पर कोई भी टिप्पणी कर सकता है।
उन्होंने साफ किया कि दिशा पाटनी का बयान मीडिया में तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। “हम सनातनी धर्म मानने वाले लोग हैं और योगीजी के प्रदेश में गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” फिलहाल पुलिस ने पूरे घर को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है।

