Entertainment News: मशहूर डांसर और कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा इन दिनों बिजनेस टायकून अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल का हिस्सा हैं। शो में शुरू से ही धनश्री का पवन सिंह, अरबाज पटेल और आदित्य नारायण के साथ अच्छा बॉन्ड दर्शकों को देखने को मिला। लेकिन, ताजा एपिसोड में माहौल एकदम बदल गया जब अरबाज पटेल को बेसमेंट में भेज दिया गया।
फूट-फूटकर रोईं धनश्री
अरबाज के शो से दूर होते ही धनश्री काफी इमोशनल हो गईं। कैमरे पर वह रोते हुए दिखाई दीं और बोलीं- “अब मैं अकेली हो गई हूं। जब भी मैं अकेली पड़ती थी, तो कुब्रा सबसे पहले मेरे पास आती और मुझे संभालती थी।” इस दौरान आदित्य नारायण और कीकू शारदा भी उनके साथ बैठे और उनकी बातें ध्यान से सुनीं। वहीं कुब्रा सैत भी उन्हें दिलासा देती नजर आईं।
फैन्स का मिला सपोर्ट
धनश्री के इमोशनल लम्हे ने उनके फैंस की आंखें भी नम कर दीं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उन्हें हौसला दे रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि “धनश्री, आप रोइए मत, पवन भइया आपके साथ हैं और हम सब दर्शक भी आपके साथ खड़े हैं।” वहीं कई फैंस ने कहा कि धैर्य बनाए रखें, आप शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।
अरबाज-धनश्री की दोस्ती पर चर्चाएं
शो की शुरुआत से ही अरबाज और धनश्री की नजदीकी चर्चा का विषय रही है। दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो चुकी थी कि अरबाज के बेसमेंट जाने से धनश्री खुद को अकेला महसूस करने लगीं। इसी को देखते हुए कई दर्शक कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती से बढ़कर रिश्ते की शुरुआत न हो। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज अभी एक्ट्रेस निक्की तंबोली के साथ रिलेशनशिप में हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे धनश्री और अरबाज की बॉन्डिंग किस मोड़ पर पहुंचती है।

