गुमला: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर, बिशुनपुर प्रखंड सभागार में आज उप विकास आयुक्त, गुमला दिलेश्वर महत्तो की अध्यक्षता में आवास, मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव एवं संबंधित अधिकारियों के साथ योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।उप विकास आयुक्त ने अबुआ आवास योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लक्ष्य अनुरूप कार्य पूर्ण नहीं होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी पंचायत सचिवों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को तय समयसीमा में आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिन पंचायतों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई, उन्हें चेतावनी जारी करते हुए 15 अक्टूबर 2025 तक जिला से प्राप्त लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की समीक्षा के दौरान भी उप विकास आयुक्त ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गुमला जिले में बिशुनपुर प्रखंड को सर्वाधिक लक्ष्य दिया गया है, इसलिए संबंधित अधिकारी योजना के निष्पादन में तेजी लाएं। जिन लाभुकों को तीसरी किस्त प्राप्त हो चुकी है, उनके आवास निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। पंचायतवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने समय पर पौधारोपण सुनिश्चित करने, मानव दिवस सृजन बढ़ाने, एबीपीएस को 100% करने तथा महिला श्रमिकों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी और अपेक्षित सुधार न होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

Share.
Exit mobile version