Jharkhand News: गुमला जिले की उपायुक्त ( DC ) प्रेरणा दीक्षित ने बुधवार को चैनपुर प्रखंड का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड के अति दुर्गम एवं आदिम जनजाति बहुल तिलवारी पाठ का भी दौरा किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
जर्जर आंगनवाड़ी और बिजली समस्या पर दिए कड़े निर्देश
अपने दौरे की शुरुआत उपायुक्त ने चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण से की। उन्होंने वहां की सभी विधि-व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। स्वास्थ्य केंद्र के लिए निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कार्य में ढिलाई बरतने पर नाराजगी व्यक्त की और साइट इंचार्ज को कड़ी फटकार लगाते हुए तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं जैसे लाइट, पानी, मरीजों के बेड और ड्रेसिंग रूम में साफ-सफाई व सुविधाओं का आवश्यक निरीक्षण किया और छोटी से छोटी जानकारी ली।
इसके बाद उपायुक्त प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने सभी विभागों की जानकारी ली। उन्होंने पुस्तकालय भवन, प्रज्ञा केंद्र इत्यादि का भौतिक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्वास्थ्य, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं को लेकर उपायुक्त ने किया निरीक्षण
शिल्पहड़ी गांव में उपायुक्त ने एक जर्जर आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। भवन की दयनीय स्थिति देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सेविका से बच्चों की पढ़ाई के तरीके, भोजन और शौचालय की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने लोरोम्बा स्थित मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का भी भौतिक निरीक्षण किया। सेविकाओं ने उपायुक्त को आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाली विभिन्न दिक्कतों से अवगत कराया, जिस पर उपायुक्त ने जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी समस्याओं को ठीक करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जगह-जगह रुककर जल नल और पीएचईडी विभाग पर ग्रामीणों की शिकायतों के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। लोरोम्बा गांव में कई टोलों में बिजली की उचित व्यवस्था न होने पर ग्रामीणों की शिकायत पर उपायुक्त ने बिजली विभाग को भी फटकार लगाई और काम को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर खराब पड़े पुराने ट्रांसफार्मरों को बदलकर नए ट्रांसफार्मर लगाने और हर घर तक बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया।
अंत में, उपायुक्त तिलवारी पाठ पहुंची, जहां ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-मांदर के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया था, जिसकी छोटी-बड़ी जानकारी उपायुक्त ने ली। ग्रामीणों ने उपायुक्त महोदय से कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं, जिनमें उनके यहां आंगनवाड़ी न होने की बात कही। उन्होंने रोड, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की भी मांग की। उपायुक्त ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।