Bihar News: बिहार सरकार महिला तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लगातार अहम फैसले ले रही है। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को घोषणा की कि मुजफ्फरपुर स्थित राजकीय महिला पॉलिटेकनिक कॉलेज परिसर में 200 बेड वाले छात्रावास भवन के निर्माण के लिए ₹17.88 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की अंतर-संचालित योजना के तहत किया जाएगा। भवन G+3 स्ट्रक्चर (चार मंजिला) में बनेगा, जिससे छात्राओं को आधुनिक और सुरक्षित रहने की सुविधा मिलेगी।
सम्राट चौधरी ने इसे बिहार सरकार के “सात निश्चय” कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण और तकनीकी शिक्षा में समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों की छात्राओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी, खासकर उन छात्राओं के लिए जो दूर-दराज या ग्रामीण क्षेत्रों से आती हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि महिलाओं को तकनीकी शिक्षा में बेहतर और सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि बालिका छात्रावास परियोजना सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस भवन के निर्माण से शैक्षणिक यात्रा अधिक सुरक्षित और सरल बनेगी, जिससे महिला छात्रों की संख्या और गुणवत्ता दोनों में इजाफा होगा। बिहार सरकार द्वारा यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब राज्य तकनीकी शिक्षा को विकेन्द्रीकृत कर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए बुनियादी ढांचे में बड़े निवेश कर रही है।