India News: भारत में जल्द ही डायरेक्ट टू डिवाइस (डी2डी) सर्विस शुरू करने की तैयारी हो रही है। भारत में वोडाफोन आइडिया तथा अमेरिका की कंपनी एएसटी के बीच स्पेस सर्विसेज को लेकर एक अनुबंध हुआ है। इस नई तकनीकी के जरिए भारत के 99 फ़ीसदी हिस्से में अब आसानी से फोन पर बात हो सकेगी। इंटरनेट से भी गांव गांव और जंगल में कनेक्ट हो सकेंगे।
जंगल पहाड़ और रेगिस्तान में भी हो सकेगी बात
जो नई तकनीकी आ रही है। उसमें मोबाईल के टावर की जरूरत नहीं होगी। सेटेलाइट फोन की आवश्यकता नहीं होगी। स्मार्टफोन पर यह सेवा आसानी के साथ उपलब्ध होगी। यह सारा नेटवर्क सेटेलाइट से जुड़ा होगा। पहाड़ी इलाके, रेगिस्तान और भारत के किसी भी हिस्से में अब आसानी से बात हो सकेगी। इंटरनेट का उपयोग किया जा सकेगा।
एएसटीस्पेस मोबाइल कंपनी, 6 अर्थ ऑर्बिट सेटेलाइट लांच कर चुकी है। भारत का 99 फ़ीसदी हिस्सा इससे कबर हो चुका है। कंपनी 243 और नए छोटे सैटेलाइट भेज रही है।
भारत के टेलीकॉम कम्युनिकेशन सेक्टर में बड़ी तेजी के साथ परिवर्तन आने जा रहा है। एलन मस्क की कंपनी स्टरलिंक भारत में सेवाएं शुरू करने जा रही है। एप्पल की ग्लोबल स्टार अमेजॉन की क्यूपर,डी2डी एवं अन्य कंपनियां बड़ी तेजी के साथ भारत के टेलीकॉम बाजार में प्रवेश करने जा रही हैं। टेलीकॉम के क्षेत्र में अब सेटेलाइट के जरिए बिना काल ड्राप, कम्युनिकेशन 24 घंटे भारत के किसी भी हिस्से में हो सकेगा। भारत के लिए टेलीकॉम सेक्टर का यह सबसे बड़ा गेम चेंजर है। प्रतिस्पर्धा होने के कारण उपभोक्ताओं को कम कीमत पर इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। यह आशा की जाती है।