गुमला: नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज गुमला जिले में एक विशेष क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आवासीय, डे बोर्डिंग, क्रीड़ा किसलय एवं खेलो इंडिया केंद्र के खिलाड़ियों सहित जिले भर से कुल 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेल पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ने की।
11 किलोमीटर की इस क्रॉस कंट्री दौड़ के माध्यम से युवाओं से नशामुक्त भारत के निर्माण हेतु संकल्प लेने का आह्वान किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना एवं उन्हें नशे के दुष्प्रभावों से बचने हेतु प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में सदर अस्पताल गुमला के डीएस श्री सुनील राम, प्रशिक्षिका बीना केरकेट्टा, प्रशिक्षक मनोज कुमार पाल, इमरान अली, रिज़वान अली, महावीर राम लोहरा एवं मंत्री प्रतिनिधि श्री सुनील उरांव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:
बालक वर्ग:
🥇 प्रथम – आकाशदीप किंडो
🥈 द्वितीय – सुदर्शन उरांव
🥉 तृतीय – रवि उरांव
बालिका वर्ग:
🥇 प्रथम – प्रीति बिलुंग
🥈 द्वितीय – दीपिका सोरेन
🥉 तृतीय – सुमन उरांव
दौड़ के समापन पर सभी प्रतिभागियों को नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करते हुए युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की पहल की जा रही