Ranchi : नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने शहर के विभिन्न हिस्सों का औचक निरीक्षण कर स्वच्छता व्यवस्था, दुर्गा पूजा की तैयारियाँ, सार्वजनिक शौचालय, वेंडिंग जोन, पार्क और तालाबों की स्थिति का गहन अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही जरूरी निर्देश दिए और नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता देने पर बल दिया।
स्वच्छता व्यवस्था और MTS निरीक्षण के दौरान, हरमू मिनी ट्रांसफर स्टेशन (MTS) का जायजा लेते हुए प्रशासक ने निर्देश दिया कि सभी खराब वाहन तुरंत दुरुस्त किए जाएं और अनुपयोगी वाहनों की स्क्रैपिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। उन्होंने MTS को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित परिसर के रूप में विकसित करने पर ज़ोर दिया।
सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण करते हुए प्रशासक ने कहा कि ये नागरिकों की गरिमा से जुड़ी मूलभूत सुविधा हैं। उन्होंने सभी शौचालयों को स्वच्छ और उपयोग योग्य बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, प्रत्येक शौचालय पर QR कोड लगाने के आदेश दिए ताकि नागरिक आसानी से शिकायत दर्ज कर सकें।
दुर्गा पूजा को देखते हुए कई प्रमुख पंडाल स्थलों जैसे हरमू पंच मंदिर और बकरी बाज़ार का निरीक्षण किया गया। अतिक्रमण हटाने, खुले नालों को ढकने और विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। पेवर ब्लॉक सुधार, रास्तों की मरम्मत और स्टोन डस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश जारी हुए।
विवेकानंद पार्क और तालाबों की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया गया। पार्क में रोशनी की उचित व्यवस्था और प्रस्तावित वेंडिंग जोन-4 के लिए रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया।
डिस्टलरी वेंडिंग जोन का निरीक्षण करते हुए प्रशासक ने सफाई, डस्टबिन की उपलब्धता, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता देने को कहा। उनका मानना है कि वेंडिंग जोन संगठित व्यापार और साफ-सुथरे शहर का आधार हैं।
अंत में प्रशासक ने सभी विभागों से संवेदनशीलता और तत्परता के साथ काम करने की अपील की और नागरिकों से कचरा पृथक्करण अपनाने की अपील करते हुए कहा – “स्वच्छ राँची – स्वस्थ राँची हमारा साझा लक्ष्य है।”

