गुमला, झारखंड: शुक्रवार दोपहर गुमला-जयपुर सड़क पर बंगाली क्लब टेंगरा के पास सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं और नगर परिषद के कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद आक्रोशित सब्जी विक्रेताओं ने सड़क जाम कर दी और प्रदर्शन करने लगे, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हुआ विवाद
यह घटना नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हुई। इस क्षेत्र में आए दिन सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए नगर परिषद आज सब्जी विक्रेताओं को हटाने गई थी। इसी दौरान नगर प्रशासक और सब्जी विक्रेताओं के बीच झड़प हो गई।
सब्जी विक्रेताओं के समर्थन में उतरे संगठन
प्रगति मंडल वेलफेयर सोसायटी की जिलाध्यक्ष देवकी देवी ने सब्जी विक्रेताओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ये सभी गरीब हैं और इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में सब्जी बेचना ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है। उन्होंने नगर प्रशासन से पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने और फिर उन्हें हटाने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि बरसात के मौसम में सब्जियों को भी काफी नुकसान हुआ है।
वहीं, पूर्व चैंबर अध्यक्ष रमेश चीनी ने सवाल उठाया कि यदि नगर प्रशासक के ठेकेदार प्रतिदिन इन सब्जी विक्रेताओं से टैक्स वसूलते हैं, तो फिर ये अवैध कैसे हुए? उन्होंने इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह खबर लिखे जाने तक सड़क पर प्रदर्शन जारी था और आवागमन बाधित था।