World News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को खत्म करने में लगे हुए हैं। इस बीच ताइवान के मुद्दे पर भी उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया। ट्रंप ने पुतिन से बैठक से पहले बताया कि शी ने कहा है कि जब तक वह वाइट हाउस में हैं, चीन ताइवान पर हमला नहीं करेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में बताया
ट्रंप ने कहा, मैं बता दूं ताइवान और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच में भी काफी तनाव है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि जब तक में (वाइट हाउस) में हूं… तब तक ऐसा कुछ होगा है। हालांकि देखते हैं आगे क्या होता है। ट्रंप ने कहा कि शी से बातचीत के दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि जब तक आप राष्ट्रपति हैं, मैं ऐसा नहीं करूंगा। यह राष्ट्रपति जिनपिंग ने मुझसे कहा… मैंने उनसे कहा कि मैं इस बात की सराहना करता हूं। हालांकि इस बातचीत के बाद शी ने कहा कि वह काफी धैर्य रखे हुए हैं और चीन भी काफी धैर्यवान है।
गौरतलब है कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान चीनी राष्ट्रपति की उनसे मुलाकात जून में हुई थी। हालांकि ट्रंप ने अप्रैल में भी कहा था कि उनकी शी के साथ मुलाकात हुई है। लेकिन उन्होंने उस वक्त यह नहीं बताया था कि यह कॉल कब हुआ, जबकि जून के फोन कॉल के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से इसकी पुष्टि की थी। आपको बता दें कि चीन, ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। वह लगातार इस बात को कहता आ रहा है कि वह कैसे भी करके इसे अपने हिस्से में मिलाकर रहेगा। वहीं दूसरी और ताइवान चीन द्वारा किए जा रहे संप्रभुता के इस दावे का पूरी तरह से विरोध करते हुए अपने आप को स्वतंत्र मानता है।

