New Delhi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित झारखंड भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने भवन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि झारखंड भवन में आने वाले अतिथियों की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, नियमित रूप से साफ-सफाई और भवन के संपूर्ण मेंटेनेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अतिथि कक्ष, कांफ्रेंस हॉल, डाइनिंग हॉल सहित भवन के अन्य हिस्सों का भी बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से भवन में दी जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने को कहा।
इस अवसर पर विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, विधायक राजेश कच्छप, विधायक सोनाराम सिंकू भी उपस्थित रहे। इनके अलावा मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्थानिक आयुक्त अरवा राजकमल तथा झारखंड भवन नई दिल्ली के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।