Hazaribagh News: पुलिस ने चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदाह चेक नाका पर गुप्त सूचना के बाद एक बड़ी कार्रवाई की। बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार बिमल के नेतृत्व में गठित टीम ने एक मारुति एम्बुलेंस (नंबर BR 02PB-6505) को रोकने का प्रयास किया। एम्बुलेंस का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया लेकिन पुलिस ने वाहन की तलाशी लेकर आरोपित तस्करी का भंडाफोड़ किया।
43.650 किलो डोडा जब्त
जांच के दौरान पुलिस को मरीज वाली सीट के नीचे दो बोरे में छिपा कर रखे गए 43.650 किलो डोडा बरामद हुआ। यह अवैध तस्करी की बड़ी खेप थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर मामले को गंभीरता से लेते हुए चौपारण थाना कांड संख्या 265/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।
फरार चालक और खोज अभियान
अवैध तस्करी के मुख्य आरोपी ड्राइवर गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है और मालिक तथा अन्य अज्ञात तस्करों की भी गिरफ्तारी के लिए थाने में छापेमारी लगातार कर रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी अधिकारी एवं जवान इस सघन अभियान में जुटे हैं।

