Jharkhand News: उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को चैनपुर प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय में साप्ताहिक जनशिकायत निवारण दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल निरीक्षक मुनेश्वर सिंह ने की, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के दौरान जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पेंशन और पंजी-2 सुधार जैसे विषयों से संबंधित कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 33 आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन किया गया। आवेदकों को तुरंत राहत मिलने से वे काफी संतुष्ट नजर आए।
अंचल निरीक्षक मुनेश्वर सिंह ने जानकारी दी कि जनशिकायत निवारण दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को शीघ्र हल करना है, जिससे उन्हें सरकारी दफ्तरों के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
इस पहल को प्रशासन और आम जनता के बीच बेहतर तालमेल बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। इस शिविर में प्रखंड व अंचल स्तर के सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।