UP News: यूपी के अमरोहा जनपद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम अवतार सिंह के बेटे अश्वनी सिंह ने बीती रात अपने ही घर में लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार के सदस्य मेरठ से लौटे, तब घटना का खुलासा हुआ।
उक्त घटना के समय घर पर अश्वनी अकेले थे। राम अवतार सिंह अपनी पत्नी किरन देवी और बेटी अलका के साथ दवाई लेने मेरठ गए हुए थे। घर लौटने पर रात करीब 10:30 बजे बेटी अलका ने जब घर का दरवाजा खोला तो भाई को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देखा, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ शक्ति सिंह और प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन और घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में ले लिया है ताकि तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा सकें।
हैरानी की बात यह रही कि पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनने से इनकार किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि घर में किसी प्रकार की लूटपाट के संकेत नहीं हैं और घटना को हर कोण से जांचा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो आत्महत्या की पुष्टि या किसी अन्य आशंका को स्पष्ट कर सकती है।
सीए की कर रहा था तैयारी
जानकारी के अनुसार अश्वनी और उसकी बहन अलका सीए की तैयारी कर रहे थे और अमरोहा में ही कोचिंग करते थे। फिलहाल, परिवार पूरी तरह शोक और सदमे में है, और किसी भी बयान देने की स्थिति में नहीं है।