Jharkhand News: झारखंड के बोकारो जिले बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में स्थित एक राशन दुकान में चोरी की घटना को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया है। दुकान के मालिक हरविन्द कुमार गुप्ता (42 वर्ष), निवासी रेलवे विधान चौक, ने थाना में आवेदन देकर बताया था कि 25/26 जून की रात अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का एलवेस्टर तोड़कर राशन और अन्य सामान चुरा लिए।
बालीडीह थाना में इस संबंध में कांड संख्या 213/25, दिनांक 26.06.25 को भारतीय दंड संहिता की धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने मानवीय सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी राहुल कुमार सिंह (पिता- दीपक सिंह, निवासी- बियाडा बाजार, दुर्गा मंदिर के पास, थाना- बालीडीह) को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए सभी सामान बरामद कर लिए, जिनमें हॉरलिक्स के 7 डब्बे, डियोडेंट के 14 पीस, च्यवनप्राश 5, शैम्पू 7, पियर्स साबुन 10 और अन्य सौंदर्य एवं राशन सामग्री शामिल हैं। चोरी में इस्तेमाल किया गया लाल गमछा और लोहे का रॉड भी जब्त किया गया है।
गौरतलब है कि राहुल का आपराधिक इतिहास रहा है। वह 2021 में जीआरपी बोकारो थाना में धारा 379/411/34 के तहत आरोपी रहा है। इस छापेमारी टीम में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में संदीप कुमार, वीरमणि कुमार, जितेन्द्र कुमार यादव, अविनाश कुमार गौतम और बैजनाथ राउत शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि इस चोरी में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बालीडीह पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है।