चैनपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चैनपुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री यादव बैठा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता सूर्य हंसदा की हत्या की सीबीआई जांच कराने और किसानों की रियायती जमीन उन्हें वापस दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। राजनीतिक कार्यकर्ताओं और खासकर सरना धर्मावलंबियों के खिलाफ हत्या, लूट, बलात्कार और अन्य जघन्य अपराधों की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। भाजपा ने सूर्य हंसदा की कथित फर्जी एनकाउंटर में हुई हत्या को राजनीतिक साजिश बताया और इसकी कड़ी निंदा की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सूर्य हंसदा एक सामाजिक कार्यकर्ता थे, जो आदिवासी बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, भोजन और आवास की व्यवस्था करते थे। साथ ही वे अवैध खनन और पत्थर तस्करी के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे थे, जिससे माफिया तत्व उनसे नाराज थे। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि रिम्स-2 के नाम पर किसानों की रियायती जमीन छीन ली गई है, जिसे तुरंत वापस दिलाया जाए। भाजपा ने राज्य सरकार पर आदिवासी रियायती जमीन को पूंजीपतियों के हवाले करने का आरोप लगाते हुए इसे आदिवासी विरोधी नीति करार दिया। भाजपा ने राज्यपाल और संबंधित सदन से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। पार्टी ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही सूर्य हंसदा हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं कराई गई और किसानों की जमीन वापस नहीं की गई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।इस अवसर पर भाजपा चैनपुर मंडल अध्यक्ष बुधराम बड़ाइक, भाजपा युवा मोर्चा के शशिभूषण सिंह, दीपक रजक, शिवा राम, गुलाब साय, वासुदेव मुंडा, खम्हण खेरवार, शंकर राम, सुरेंद्र साहू, रामप्रसाद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now