India News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक युवक ने पारिवारिक तनाव से परेशान होकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार शाम दाधापारा रेलवे स्टेशन के पास की है। मृतक की पहचान बरोदा क्षेत्र निवासी आनंद देवांगन के रूप में हुई है।
आनंद ने आत्महत्या से पहले 29 मिनट का एक भावुक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में आनंद ने कहा, “मैंने उसे सच्चे दिल से प्यार किया, लेकिन उसने मुझे सिर्फ दर्द और प्रताड़ना दी।”
आनंद का विवाह 27 नवंबर 2024 को चंपा निवासी शुभि देवांगन से हुआ था। विवाह के महज चार महीने बाद ही 25 मार्च 2025 को शुभि अपनी मां और बहन के कहने पर मायके चली गई और अब वह ससुराल लौटने से इनकार कर रही है।
वीडियो में आनंद ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने दो बार जबरन गर्भपात कराया और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। आनंद ने कहा, “मेरे पास कॉल रिकॉर्डिंग्स हैं, लेकिन कानून हमेशा लड़की पक्ष का साथ देता है। मेरे पास अब जीने का कोई कारण नहीं बचा।”
दाधापारा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के सामने कूदकर आनंद ने अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी डीएन श्रीवास्तव ने बताया कि आत्महत्या के मामले की जांच की जा रही है। आनंद द्वारा बनाए गए वीडियो को भी सबूत के तौर पर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।