अपनी भाषा चुनेें :
Patna News: बिहार की नीतीश सरकार ने साल 2025 की समाप्ति से ठीक पहले प्रशासनिक अमले में बड़ी सर्जरी की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य के कई महत्वपूर्ण विभागों में नए प्रधान सचिवों की तैनाती की गई है। इस फेरबदल में कृषि, नगर विकास और ग्रामीण विकास जैसे अहम विभागों की कमान अनुभवी हाथों में सौंपी गई है, ताकि आगामी योजनाओं को गति दी जा सके।
एन. विजय लक्ष्मी को योजना एवं विकास की जिम्मेदारी
तबादलों की इस सूची में सबसे बड़ा नाम वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एन. विजय लक्ष्मी का है। अपर मुख्य सचिव रैंक की अधिकारी विजय लक्ष्मी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग से हटाकर अब योजना एवं विकास विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। सरकार के इस फैसले को विकास कार्यों की बेहतर प्लानिंग और क्रियान्वयन से जोड़कर देखा जा रहा है।
कृषि और नगर विकास को मिले नए प्रधान सचिव
नीतीश सरकार ने 1998 बैच के आईएएस नर्मदेश्वर लाल पर बड़ा भरोसा जताया है। लंबे समय से गन्ना उद्योग विभाग संभाल रहे श्री लाल को अब कृषि विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1999 बैच के अधिकारी विनय कुमार को नगर विकास विभाग का नया प्रधान सचिव बनाया गया है। केंद्र में सड़क परिवहन मंत्रालय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद, विनय कुमार अब बिहार के शहरों की बुनियादी व्यवस्था को दुरुस्त करने का जिम्मा संभालेंगे।
पंकज कुमार ग्रामीण विकास तो संजीव हंस को मिली नई पोस्टिंग
कृषि विभाग के निवर्तमान प्रधान सचिव पंकज कुमार को अब ग्रामीण विकास विभाग की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा, हाल ही में निलंबन से मुक्त हुए संजीव हंस को राजस्व पर्षद में अपर सदस्य के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, राजस्व पर्षद के अपर सदस्य प्रेम सिंह मीणा को मुंगेर प्रमंडल का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। सरकार की इस नई ‘टीम’ से उम्मीद की जा रही है कि वे नए साल में विभागीय योजनाओं को धरातल पर उतारने में सफल होंगे।

