India News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देवनहल्ली के पास एक फार्महाउस में आयोजित रेव पार्टी पर पुलिस ने रविवार तड़के छापेमारी की। पार्टी में ड्रग्स का सेवन और तस्करी दोनों के संदेह में पुलिस ने 31 लोगों को गिरफ्तार किया है। पार्टी का आयोजन माजा शरीफ नामक निजी फर्म के कर्मचारी के 26वें जन्मदिन के मौके पर किया गया था।
रेव पार्टी में छापामार कार्रवाई में पुलिस ने चार लोगों के पास से 3 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम हाइड्रो गांजा, 60 ग्राम हशीश और थोड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। बताया गया कि इस पार्टी में शामिल सभी लोग 24 से 30 वर्ष की उम्र के थे, जो बेंगलुरु के विभिन्न इलाकों जैसे सरजापुर रोड, वरथुर और राममूर्ति नगर से आए थे। अधिकांश लोग आईटी सेक्टर में काम करने वाले प्रोफेशनल्स हैं। पुलिस के मुताबिक, इनमें से कुछ ड्रग उपभोक्ता थे तो कुछ ड्रग सप्लायर।
शनिवार रात से चल रही पार्टी की जानकारी पुलिस को रविवार सुबह करीब 4:30 बजे मिली। इसके बाद नॉर्थ ईस्ट डिवीजन के डीसीपी वीजे सजीथ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुबह 5 बजे कन्नमंगला गांव स्थित फार्महाउस पर छापा मारा। सभी 31 आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में लिया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के ब्लड और यूरिन सैंपल लिए हैं, जिन्हें बॉवरिंग अस्पताल और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ड्रग्स की सप्लाई कहां से हुई और इसके पीछे कौन-सा नेटवर्क सक्रिय है।
डीसीपी वीजे सजीथ ने कहा, कि पार्टी में ड्रग्स बेचने वाले और उपयोग करने वाले दोनों शामिल थे। सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।