जमशेदपुर के बारीडीह बाजार में गुरुवार रात लूट का प्रयास विफल कर दिया गया। घटना रात करीब 10 बजे की है, जब अशोक स्टोर में एक युवक ग्राहक बनकर आया। उसने 2 किलो चीनी और 5 किलो चावल मांगा, लेकिन जैसे ही दुकानदार चावल लेने अंदर गया, वह गल्ले से 6 हजार रुपये निकालकर बाहर रखी रिफाइंड तेल की पेटी उठाकर भागने लगा।
दुकानदार अशोक मंडल ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़ पड़े। इस दौरान आरोपी के साथी बाहर गाड़ी स्टार्ट किए खड़े थे, लेकिन भगदड़ में तेल की पेटी सड़क पर गिर गई। एक युवक पास की महतो दुकान में छिपने की कोशिश कर रहा था, जिसे लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया।
चार लोग थे शामिल
दुकानदार के अनुसार, चार युवक नशे की हालत में वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। दो आरोपी गाड़ियों में खड़े थे, जबकि दो दुकानों के पास घूम रहे थे। हड़बड़ी में इनके साथी गाड़ी और कुछ सामान छोड़कर भाग गए।
सूचना मिलने पर सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया। बाकी तीन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि पूरे गिरोह की पहचान की जा सके।

