---Advertisement---

---Advertisement---

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव पर STF का शिकंजा, 11 ठिकानों पर हुई छापेमारी

---Advertisement---

Bihar News: बिहार के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर शुक्रवार को पटना पुलिस और एसटीएफ ( STF ) की संयुक्त टीम ने बड़ी छापेमारी की है। इस छापेमारी अभियान में करीब 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दानापुर एसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस और एसटीएफ की टीम विधायक रीतलाल यादव के विभिन्न परिसरों पर तलाशी ले रही है।

सिटी एसपी ईस्ट एसआर सरथ ने बताया कि यह कार्रवाई रीतलाल यादव के खिलाफ बिल्डरों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर की जा रही है। इस सिलसिले में खगौल थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मुख्यालय की निगरानी में पूरी कार्रवाई हो रही है। रीतलाल यादव की गिरफ्तारी की संभावना भी जताई जा रही है।

इधर, विधायक रीतलाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उनकी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश है।

गौरतलब है कि फरवरी 2025 में पटना हाई कोर्ट ने 2003 में हुई सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड मामले में रीतलाल यादव को नोटिस जारी किया था। यह हत्या उसी दिन हुई थी, जिस दिन राजद ने गांधी मैदान में रैली आयोजित की थी। इसके अलावा, दिसंबर 2024 में रीतलाल यादव के भाई और भांजे को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था।

Related News

---Advertisement---

LATEST Post