Bihar News: बिहार के अररिया जिले में भारत-नेपाल सीमा पर SSB (56वीं बटालियन) फुलकाहा कंपनी ने शुक्रवार देर रात कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी के मामले में एक पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी मानिकपुर गांव के वार्ड संख्या-10 में की गई, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से मात्र 800 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर कर रहे थे और टीम में कुल 14 सदस्य शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन कुमार यादव और उसके बेटे मोनू कुमार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान 136.38 ग्राम ब्राउन सुगर, ₹80,570 भारतीय मुद्रा, ₹64,025 नेपाली मुद्रा, तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक सीसीटीवी हार्ड डिस्क बरामद की गई।
SSB ने पूछताछ के बाद दोनों को जब्त सामग्री समेत फुलकाहा थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अब एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच में जुटी है। इससे यह पता लगाया जा रहा है कि इन तस्करों के संपर्क किन-किन लोगों या गिरोहों से जुड़े हैं।