Bihar News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार चुनाव की तैयारी के तहत अररिया जिले के फारबिसगंज पहुंचे। फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान में आयोजित क्षेत्रीय बैठक में पूर्णिया, कोशी और भागलपुर प्रमंडल के 49 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने उन्हें ‘सैनिक कार्यकर्ता’ कहा। अमित शाह ने स्पष्ट किया कि चुनाव जीतने का असली श्रेय नेताओं को नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं को जाता है जो जमीन पर मेहनत करते हैं।

कार्यकर्ताओं को बड़े लक्ष्य का मंत्र दिया
अमित शाह ने कहा कि बिहार के इतिहास में कई महान समाज-सुधारकों और नेताओं का योगदान है, जिनमें बाबा सुन्दरनाथ, मां पूरण देवी, कर्पूरी ठाकुर, जगजीवन राम, जयप्रकाश नारायण, फणीश्वरनाथ रेणु, सतीनाथ भादुड़ी, और विनोबा भावे जैसे दिग्गज शामिल हैं। उन्होंने इन महान राष्ट्रीय और सामाजिक नेताओं को याद करते हुए कहा कि 2020 के चुनाव में किशनगंज को छोड़कर कोशी, पूर्णिया और भागलपुर प्रमंडलों में गठबंधन नंबर एक पर था। इस बार किशनगंज को भी इस सूची में शामिल करना है।
चुनाव में घुसपैठियों को चुने चुने कर बाहर निकालेंगे
अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव उनके लिए अपने बेटे को विजेता बनवाने का है, लेकिन बिहार के लिए यह एक बड़ा चुनाव है जिसमें घुसपैठियों को चुने चुने कर बाहर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए अगर दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाता है तो यह काम तेज़ी से होगा।
उन्होंने कोशी क्षेत्र को बाढ़ मुक्त बनाने के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोशी-मेंची लिंक परियोजना के लिए वित्तीय सहायता जारी कर दी है। इसके बाद नेपाल से आने वाली नदियां बाढ़ का कारण नहीं बल्कि खेतों में सिंचाई का साधन बनेंगी।
राहुल गांधी पर तीखे शब्द, चुनाव आयोग के काम पर उठाए सवाल
अमित शाह ने राहुल गांधी द्वारा बिहार में निकाली गई यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल बाबा चाहते हैं कि चुनाव आयोग फर्जी मतदाताओं को न छोड़े और उन्हें वोट डालने का पूरा अधिकार मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि किसी भी घुसपैठिये को उनके वोटिंग अधिकार का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मोदी सरकार के विकास कार्यों का विस्तार से वर्णन
गृह मंत्री ने बिहार में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल से पूर्णिया में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना हो चुकी है। भागलपुर में 2400 मेगावाट की क्षमता वाला कोयला आधारित विद्युत संयंत्र स्थापित किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट भी चालू हो गया है। बिहटा में जल्द नए एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होगा। बिहार में प्रधानमंत्री उड़ान योजना के तहत अगले कुछ वर्षों में छह एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार के करोड़ों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिले हैं। डेढ़ करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। 40 लाख मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों को मदद मिली है। 75 लाख जीविका दीदियों को प्रतिमाह दस-दस हजार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 400 से 1100 रुपए कर दिया गया है।
अयोध्या मंदिर के निर्माण पर गर्व जताया
अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान पर गर्व जताते हुए कहा कि साढ़े सात सौ साल से जो रामलला टेंट में थे, मोदी जी ने उनका ताला मुक्त कराया और भव्य मंदिर के लिए भूमि पूजन कराया।
चुनाव में चार दीपावली मनाने का संदेश
अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में चार दीपावली मनाना है—पहली प्रभु राम के वनवास से लौटने की, दूसरी जीविका दीदियों को मोदी जी द्वारा दिए गए दस हजार रुपये की, तीसरी जीएसटी की कटौती की, और चौथी बिहार में एनडीए की बड़ी जीत की। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और खरीदारी का भी आह्वान किया।
संगठनात्मक जिला कार्यकर्ताओं से बैठक
कार्यकर्ताओं की सभा के बाद अमित शाह ने दस संगठनात्मक जिलों से आए चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश भर दिया। कार्यक्रम में बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल भी मौजूद थे।

