Ranchi News: झारखंड के चर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार IAS विनय चौबे की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुवार शाम रिम्स (RIMS) में भर्ती कराया गया। उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। शुक्रवार सुबह रिम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ऋषि गुड़िया ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। इससे पहले मेडिसिन विभाग की एक टीम उनके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थी। डॉक्टरों के अनुसार, विनय चौबे को हाई ब्लड प्रेशर और किडनी संबंधी गंभीर समस्याएं हैं, जिनकी आगे की जांच के लिए उनके सभी मेडिकल रिपोर्ट नेफ्रोलॉजी विभाग को भेज दिए गए हैं।
सूत्रों की मानें तो नेफ्रोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ अब उनकी स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं और इलाज की दिशा तय कर रहे हैं। ऐसे में साफ है कि चौबे की तबीयत सामान्य नहीं है और उन्हें विशेष चिकित्सा निगरानी की आवश्यकता है। गुरुवार की रात विनय चौबे की पत्नी रिम्स में उनसे मिलने पहुंचीं थीं और घर का खाना भी लेकर आई थीं, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें चौबे से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। खाना भी लौटा दिया गया, जिसके बाद वे बिना कोई बयान दिए लौट गईं।
विनय चौबे की रिम्स में भर्ती की प्रक्रिया कोर्ट के निर्देश पर बनी मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के आधार पर की गई है। बोर्ड ने उनके मेडिकल दस्तावेजों का परीक्षण करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करने की सिफारिश की थी। बताया जा रहा है कि चौबे को किडनी की गंभीर बीमारी है, जिस कारण जेल में इलाज संभव नहीं था। इसके बाद 22 मई को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से उन्हें रिम्स लाया गया।
गौरतलब है कि विनय चौबे को 20 मई को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गजेंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों को शराब घोटाले में आरोपित किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें ACB की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।