Entertainment News: अभिनेत्री माहिरा खान पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है। हाल ही में, वह अपनी आगामी फिल्म लव गुरु का प्रमोशन करने एक इवेंट में गईं और वहां उनकी हालत ऐसी हो गई है कि उनके साथ मौजूद पाकिस्तानी एक्टर का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल, माहिरा खान अपकमिंग पाकिस्तानी फिल्म लव गुरु का प्रमोशन करने के लिए लंदन गई हुई थीं। उनके साथ फिल्म के लीड हीरो हुमायूं सईद भी मौजूद थे। लंदन में इलफोर्ड के इंडो-पाक सुपरमार्केट में आयोजित इवेंट में माहिरा भारी भीड़ में फंस गईं।
View this post on Instagram
इवेंट में जब माहिरा खान और हुमायूं सईद को देखा गया तो वहां पर भगदड़ मच गई। भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि सिक्योरिटी सेटअप भी टूट गया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें माहिरा भीड़ से निकलने की मशक्कत करती हुई नजर आईं। हुमायूं उन्हें भीड़ से निकालने की पूरी कोशिश करते दिखे। इस दौरान उनका गुस्सा भी फूट पड़ा।वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह माहिरा खान भीड़ से बचकर निकलने की कोशिश कर रही हैं। लोग उन्हें देखकर फोटो खिंचवाने की एक्साइटमेंट में भीड़ में चले आ रहे थे। इस दौरान हुमायूं ने माहिरा को कवर किया और उन्हें वहां से निकाल रहे थे। इस दौरान हुमायूं का खराब मैनेजमेंट पर गुस्सा फूट पड़ा। माहिरा भी काफी परेशान लग रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के साथ बद्तमीजी भी हुई।