Jharkhand News: चैनपुर से जैरागी रूट पर चलने वाली लक्ष्मी रथ यात्री बस गुरुवार तड़के एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। बताया गया कि बस बुधवार देर शाम जैरागी से लौटने के बाद तड़के करीब तीन बजे कटकाही के लिए निकली थी। रास्ते में रामपुर डीपा के समीप चालक ने बस को बैक करने की कोशिश की, लेकिन नशे में होने के कारण बस अनियंत्रित होकर एक गहरे गड्ढे में जा फंसी।
सूचना मिलते ही चैनपुर थाना से एएसआई नंदकिशोर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से बस को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त बस में कोई यात्री नहीं था, जिससे किसी जानमाल की हानि नहीं हुई। पुलिस ने चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

