हिंदी में तारीख और समय
Advertisement

Jharkhand News: गढ़वा जिले के में ACB ( एंटी करप्शन ब्यूरो ) टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। रमना प्रखंड के मनरेगा BPO प्रभु कुमार को 12 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पलामू प्रमंडलीय ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ACB टीम ने BPO को गिरफ्तार करने के बाद मेदनीनगर पहुंचकर जरूरी प्रक्रिया पूरी की और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह मामला तब सामने आया जब रमना के हरदाकला निवासी शिव शंकर राम ने शिकायत की। शिव शंकर की मां जितनी देवी के नाम से डोभा निर्माण कार्य योजना मिली थी। BPO प्रभु कुमार ने योजना चालू करने और उपयोगिता प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर करने के लिए 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। आवेदक ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए इसकी शिकायत पलामू ACB कार्यालय में की।

शिकायत के बाद ACB ने मामले की जांच की और इसे सही पाया। इसके बाद, कार्रवाई के लिए एक टीम बनाई गई और आवेदक को 12 हजार रुपये रिश्वत देकर ACB टीम के साथ रमना प्रखंड कार्यालय भेजा गया। जैसे ही BPO प्रभु कुमार ने रिश्वत के पैसे स्वीकार किए, उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी प्रभु कुमार गढ़वा जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र के गाड़िया गांव का रहने वाला है।

Share.
Exit mobile version