India News: नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। घटना के बाद मौके से 315 बोर राइफल, मेडिकल सामग्री, और अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया है।
बस्तर रेंज के आईजी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबल अभी भी क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं और घटनास्थल की पूरी तरह से घेराबंदी की गई है। मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान की जा रही है।
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि नक्सलियों के माड़ डिवीजन से जुड़े बड़े कैडर का मूवमेंट अबूझमाड़ के कोहकामेटा इलाके में हो रहा है। इसी आधार पर डीआरजी नारायणपुर, कोंडागांव पुलिस, और एसटीएफ की संयुक्त टीम को बुधवार देर रात ऑपरेशन पर रवाना किया गया।
जैसे ही जवान नक्सलियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। गुरुवार सुबह जब इलाके की सघन तलाशी ली गई तो दो नक्सलियों के शव बरामद हुए।
इस दौरान भी इलाके में हल्की गोलीबारी की घटनाएं हुईं, लेकिन सुरक्षाबलों ने पूरे संयम और रणनीति के साथ स्थिति को संभाला। इस मुठभेड़ को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पुलिस ने कहा है कि ऑपरेशन जारी रहेगा और क्षेत्र में सुरक्षा और सख्त कर दी गई है।
इस खबर को भी पढ़ें : अबूझमाड़ मुठभेड़ में टॉप नक्सली बशव राजू सहित 26 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद