चैनपुर :-गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को चैनपुर पुलिस ने लंगड़ा मोड़ स्थित मनीर खान और उसके छोटे भाई अबरार खान के घर पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मनीर खान को 13 सील पैक नशीली सिरप की बोतलों के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका भाई अबरार खान मौके से फरार हो गया। दोनों स्वर्गीय समीर खान के पुत्र हैं और इन पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री का आरोप है। इस छापेमारी का नेतृत्व चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने किया। उनके साथ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, एसआई दिनेश कुमार और सशस्त्र बल भी मौजूद थे। गिरफ्तार मनीर खान को थाना लाकर पूछताछ के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की गई और उसे NDPS एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस फरार आरोपी अबरार खान की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

