Ranchi News : पिठोरिया थाना परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी अभय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों संग मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के योगदान को याद किया। इस दौरान सभी देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गए। राष्ट्रगान ने सभी को एकता के सूत्र में पिरो दिया। थाना प्रभारी ने सभी को देश सेवा की प्रेरणा देते हुए कहा कि आज़ादी का यह पर्व हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। देश के प्रति हमारा कर्तव्य हर पल है और यह प्रतिदिन नई चुनौती लेकर आता है। हमसब को इसके लिए हर पल तैयार रहना चाहिए। झंडोत्तोलन के बाद मिठाइयों का वितरण किया गया। मौके पर बीजेपी नेता सफदर अली, गुफरान अंसारी, मजीद अंसारी, पंचयात समिति सदस्य श्रवन गोप, रंथू मिश्रा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

