India News: रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र से चार दिनों पहले लापता पांच नाबालिग लड़कियों में से चार को गुजरात के गांधीनगर से रविवार को बरामद कर लिया। एक की तलाश की जा रही है। एसपी के मुताबिक 19 जून को नौहट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव से पांच नाबालिग लड़कियां लापता हो गई थीं। इसकी सूचना थाने को 21 जून को मिली।
पुलिस पूछताछ में लड़कियों ने बताया-सहेली के साथ गुजरात घूमने आई थीं
शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी पुत्री समेत उनके गांव की पांच नाबालिग लड़कियां घर से घास काटने निकली थी और वापस घर नहीं आईं। काफी खोज बीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल। मामले की गंभीरता को देखते हुए लापता लड़िकयों की बरामद की लिए विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण में पता चला कि लापता पांचों लड़िकयां 19 जून को सासाराम रेलवे स्टेशन से ट्रेन पड़कर गुजरात के गांधीनगर चली गई हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांधीनगर एसपी से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी गई। गुजरात पुलिस ने सहयोग करते हुए लापता पांचों लड़िकयों में से चार को गांधीनगर के इंफोसिटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित एक मकान से बरामद किया।
बरामद बच्चियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग अपने गांव की सहेली के साथ गुजरात में रहकर काम करने और घूमने गईं थी। बरामद बच्चियों की वापसी के लिए विशेष पुलिस टीम को गुजरात रवाना किया गया है। टीम द्वारा एक अन्य लापता बच्ची की तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि लापता बच्चियों की सकुशल बरामद में गुजरात पुलिस द्वारा सराहनीय योगदान रहा है। बरामदगी में शामिल गुजरात पुलिस के पदाधिकारी कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जा रही है।