Jharkhand News: जमशेदपुर शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। टेल्को और सिदगोड़ा के बाद अब साकची थाना क्षेत्र में लूटपाट की बड़ी वारदात सामने आई है। रविवार रात साकची में एसएसपी ऑफिस के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से पर्स लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना सोनारी की रहने वाली राधिका देवी के साथ घटी। राधिका देवी अपने पति मालदीप सिंह के साथ मायके से लौट रही थीं। दोनों जैसे ही एसएसपी कार्यालय और रमेश कुल्फी के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई बाइक पर सवार दो युवकों ने अचानक राधिका देवी का पर्स झपट लिया और फरार हो गए।
पीड़िता के पति मालदीप सिंह ने बताया कि पर्स में करीब 40 हजार रुपये नकद, सोने के तीन टॉप और एक मोबाइल फोन रखा हुआ था। घटना इतनी जल्दी घटी कि दोनों कुछ समझ पाते, तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना के बाद पीड़ित दंपति ने साकची थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
इस वारदात के बाद शहरवासियों में दहशत का माहौल है। लोग रात के समय बाहर निकलने से डरने लगे हैं। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं यह सवाल उठाती हैं कि शहर में पुलिस गश्ती की व्यवस्था कितनी कारगर है। शहर के व्यस्ततम इलाके में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इस तरह की लूट की घटनाएं पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करती हैं।

