Araria News : सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात के रूप में अररिया-गलगलिया 111 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 2145 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस रेल लाइन पर सोमवार को ट्रायल ट्रेन का सफल संचालन किया गया, जिससे क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल है।
नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी, कटिहार मंडल रेल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार समेत कई वरीय अधिकारी विशेष सैलून ट्रेन से अररिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे। इस दौरान अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, अविनाश कुमार सिंह व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रायल ट्रेन में सफर कर इसका अनुभव साझा किया।
ट्रायल के दौरान ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकी, जहां भारी संख्या में स्थानीय लोग पहली बार ट्रेन की सीटी सुनकर रोमांचित हो उठे। अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल की सफलता के बाद अब रेल सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद ही नियमित ट्रेन संचालन शुरू होगा।
मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह रेल परियोजना उनका सपना रहा है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सहयोग से पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि मात्र तीन वर्षों में इस परियोजना को पूरा करना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव से पहले इस रेलखंड पर नियमित ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।
सांसद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तीन साल पहले इस रेललाइन की नींव पड़ी थी, तो कई लोग इसे असंभव बता रहे थे। लेकिन मोदी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते यह सपना साकार हुआ है।
महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि पहले मालगाड़ी का परिचालन भी सफलतापूर्वक किया गया था। अब ट्रायल ट्रेन भी सफल रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे पूरी तरह आश्वस्त है कि कार्य गुणवत्ता के मानकों के अनुसार हुआ है। रेल सुरक्षा आयुक्त की अनुमति मिलने के बाद जल्द ही यात्री गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।